मद्रास यूनिवर्सिटी में फ्री एजुकेशन स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

Madras University free education scheme : मद्रास यूनिवर्सिटी के मुफ्त शिक्षा योजना में अनाथ, विधवाओं के बच्चे, ट्रांसजेंडर, परिवार के पहले ग्रेजुएट्स और कम आय वाले परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Madras University

मद्रास यूनिवर्सिटी (University of Madras) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा (Free Education Scheme) देने की योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस योजना का उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई न छोड़े. यूनिवर्सिटी ने बताया है, कि इस योजना के तहत कुछ खास बच्चों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.

किसे मिलेगा इस योजना का फायदा?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर देना है, जो आर्थिक समस्याओं के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है. यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है, कि इस योजना के तहत आवेदन करने वालों में कुछ विशेष श्रेणियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनमें निम्न वर्ग शामिल हैं:

आवेदन की शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को यह प्रमाण पत्र देना होगा, कि वह आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आता है. साथ ही, यदि छात्र किसी प्राथमिकता श्रेणी से है (जैसे अनाथ या विधवा का बच्चा), तो उसका प्रमाण भी जरूरी होगा.

आवेदन कैसे करें?

मद्रास यूनिवर्सिटी ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (unom.ac.in) पर जाकर आवेदन करना होगा.

महत्वपूर्ण बातें

मुफ्त शिक्षा योजना से जुड़ी सभी जानकारी, पात्रता की शर्तें और आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

Share Now

\