हरियाणा: मां-बाप ने बेटे को गिफ्ट की जगुआर की जगह बीएमडब्ल्यू, गुस्से में बेटे ने कार को नदी में धकेला

हरियाणा: क्या आपको कभी आपके मां बाप ने कोई गिफ्ट दिया है और उससे आपको इतनी नफरत हुई की आपने उसे नष्ट करने के बारे में सोचा था? शायद आपका जवाब नहीं होगा क्योंकि माता पिता की दी हुई छोटी से छोटी चीज बच्चों के लिए अनमोल होती है. लेकिन हरियाणा के एक युवक ने अपने बाप बाप के दिए हुए गिफ्ट के साथ कुछ ऐसा किया जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. यमुनानगर में मां बाप से बेटे ने जगुआर कार मांगी थी, अभिभावक बेटे को जगुआर न देकर बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की, ये बात बेटे को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. जिसके बाद गुस्से में युवक ने शुक्रवार को गुस्से में अपनी नई कार को बहती हुई नदी में धकेल दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब युवक हाई-एंड बीएमडब्ल्यू कार को नदी में फेंक रहा था, तो उसने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. धकेलने के बाद कार नदी के बीच में एक लंबे घास के ढेर में फंस गई. बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को नदी से बाहर निकालने की कोशिश करते देखा गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: टिहरी झील में बना 2.5 करोड़ का चलता-फिरता रेस्तरां 'मरीना' पानी में डूबा

ऐसा कहा जा रहा है कि कार या तो बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ है या 5-सीरीज़ जिसका मतलब है कि डूबे हुए बीएमडब्ल्यू की कीमत 35 लाख रुपये से कम नहीं है. युवक के पिता हरियाणा के एक गांव के जमींदार बताए जाते हैं.