Samajwadi Party’s Protest: चुनाव आयोग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश, लखनऊ ऑफिस के बाहर पुतला फूंका (Watch Video)
Credit-(X,@priyarajputlive)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: विपक्ष में चुनाव आयोग और चुनाव आयुक्त दोनों को लेकर जबरदस्त रोष है. कई वर्षों से रोजाना चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष के नेताओं ने बयान भी दिए. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ. जिसको लेकर अब चुनाव आयोग का पुतला दहन किया गया और मुख्य चुनाव आयुक्त की तस्वीर को पैरों से रौंदा भी गया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि पिछले हफ्ते मिल्कीपुर का चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई थी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हार हुई थी. मतदान के समय भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाएं थे और बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाएं थे. इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Akhilesh Yadav on Election Results: ‘403 विधानसभा सीटों पर नहीं चलेगी चालाकी’: अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए धांधली के आरोप

चुनाव आयोग का लखनऊ में पुतला फूंका

चुनाव आयोग के खिलाफ की नारेबाजी

समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर यादव ने चुनाव आयोग का पुतला फूंका और मुख्य चुनाव आयुक्त के फोटो को भी इस दौरान जलाया गया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं.

मिल्कीपुर उपचुनाव में लगाया धांधली का आरोप

इस दौरान यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया. इस दौरान वोटर लिस्ट से सपा के वोटर्स का नाम लिस्ट से निकालने का आरोप भी यादव ने लगाया.बता दें की अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को लेकर आरोप लगाएं थे.