आंध्र प्रदेश: तिरुपति (Tirupati) के रेनीगुंटा (Renigunta) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जी हां रेनीगुंटा से आरपीएफ (RPF) के हत्थे एक ऐसा युवक चढ़ा है जो यूट्यूब पर कमाई करने के लिए चलती ट्रेन के सामने पटरी पर बाइक, सिलिंडर, पटाखे और खिलौने रखकर वीडियो बनाता था. आरोपी व्यक्ति की पहचान रामी रेड्डी (Ramireddy) के रूप में हुआ है.
खबर के अनुसार आरोपी व्यक्ति एरपेड़ू मंडल के चेल्लूरू गांव का रहने वाला है. रामी रेड्डी इन खतरनाक स्टंट्स को वीडियो में कैद कर इसमें एनिमेशन सेट कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का काम करता था. इन वीडियो के यूट्यूब पर अपलोड करने से उसे अच्छी-खासी आमदनी की प्राप्ति होती थी. यह भी पढ़ें- हरियाणा: जींद में पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
Tirupati, Andhra Pradesh: Railway Protection Force (RPF) has arrested a youth named Ramireddy in Renigunta for performing misadventures on Railway tracks. Ramireddy used to put toys, crackers, cylinders on railway track & upload videos of trains crushing these on YouTube. pic.twitter.com/5GGMG6J8XR
— ANI (@ANI) August 11, 2019
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने रामी रेड्डी पर मामला दर्ज कर रिमांड के लिए भेज दिया है. आरपीएफ को रेड्डी के हवाले से बाइक और गैस सिलिंडर जैसे सामान भी प्राप्त हुए हैं.