Fire Breaks Out at COVID-19 care centre in Vijayawada: आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के कोविड सेंटर में लगी भीषण आग, अबतक 7 की मौत, बचाव कार्य जारी
विजयवाड़ा के होटल में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) के एक कोविड सेंटर में भीषण आग (Fire Breaks) लगने की खबर सामने आई है. आग की सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल अभी तक आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विजयवाड़ा के स्वर्णा पैलेस होटल में कोविड सेंटर बनाया गया था. जहां पर मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों बचा लिया गया हैं. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

खबरों के मुताबिक आग सुबह के वक्त लगी. उस वक्त लोग सो रहे थे. वहीं विजयवाड़ा के स्वर्णा पैलेस होटल में तकरीबन 50 से ज्यादा मरीजों को रखा गया था. मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. बता दें कि इस घटना के मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. वहीं अब तक यह साफ नहीं पाया है कि आग कैसे लगी.

ANI का ट्वीट:- 

जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त जब स्वर्णा पैलेस होटल में आग लगने के बाद अंदर अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने होटल की छत से छलांग भी लगाई. ऐसी जानकारी सामने आ रही है. वहीं आग के कारण धुएं उठने से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कतें भी आ रही थी. जिसके कारण वे होटल से बहार निकलने की कोशिश कर रहे थे.