अमरावती: आंध्र प्रदेश में नाव डूबने की दुर्घटना में एक नवजात बच्चे समेत चार लोगों के शव सोमवार सुबह मिलने से अब मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. नौसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य अधिकारी लापता 21 लोगों की गहन तलाश में जुटे हैं. राज्य आपदा प्रबंधक अथॉरिटी (एसडीआरएफ) के सूत्रों ने बताया कि रविवार रात तक आठ लोगों के शव नदी से निकाले गए थे और सोमवार सुबह अन्य चार शव पूर्वी गोदावरी जिले के दुर्घटनास्थल कछुलूर से बरामद किए गए. नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और ओएनसीजी के एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया है जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मचारी आठ नावों का इस्तेमाल लोगों की तलाश के लिए कर रहे हैं.
दोवालेश्वरम के सर आर्थयर कॉटन बराज के दरवाजे बंद कर दिए गए ताकि लोगों के शव बहकर नीचे न चले जाएं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने दु्र्घटनास्थल का हवाई दौरा किया. यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में 61 सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी, 11 की मौत, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
दरअसल ’रॉयल वशिष्ठ’ नाम की नाव प्राकृतिक छटा वाले पापीकोंडला जा रही थी। नदी के मध्य में पहुंचने पर नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ऐसा प्रतीत होता है कि नौका किसी बड़ी चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.