बारिश की मार झेलने के बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पटरी पर लौट रही जिंदगी
मानसून | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

हैदराबाद: दक्षिण भारत के कई राज्यों में आसमानी आफत से तबाही मच गई है. भारी बारिश ने सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. जिसकी वजह से दोनों राज्यों के कई इलाकों में जनजीवन पर ज़बरदस्त असर पड़ा है. भारी बारिश के कारण दोनों राज्यों में 50 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं करीब 6 हजार करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ. हालांकि अब दोनों राज्य सामान्‍य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं.

तेलंगाना में अक्टूबर महीने में पहले ऐसी बारिश लंबे से नहीं देखी गई थी. हालात काफी मुश्किल हो गये हैं. वहीं हैदराबाद में कई इमारतों के ढहने की भी खबर है. अब तक की जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में मिलकर 20 लोगों की जान भी जा चुकी है. पीएम ने दोनों राज्यों के सीएम से बात भी की है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश की पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त नक्सल रोधी अभियान करेंगी शुरू

दरअसल तबाही के मंजर का कारण बंगाल की खाड़ी में उठे दबाव को माना जा रहा है. विशेषज्ञों की माने तो हाल के सालों में इस तरह की बारिश नहीं हुयी. लगातार बारिश की वजह से तमाम इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बन गये हैं. सड़कों पर जलभराव से हालत बिगड़ गई है. प्रशासन की ओर से कई इलाकों में बचाव कार्य किया जा रहा है.

तेलंगाना में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान

सबसे ज्यादा हाहाकार हैदराबाद में मचा है. वहीं हैदराबाद में तड़के लोगों के उपर घर का बोल्डर गिर गया जिसमें दब कर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश हुयी है. जिसकी वजह से लोगों का एक कदम बाहर निकलना मुश्किल है. एनडीआरएफ औऱ पुलिस दलों के साथ जीएचएमसी के आपदा कार्यवाही बल ने उन स्थानों से लोगों को बाहर निकाला जहां पानी भर गया था. इस बीच तेलंगाना सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन और सरकार लोगों तक मदद पहुंचाने में लगी हुयी हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. लोगों को घर में ही रहने को कहा जा रह है. साथ ही लोगों को मदद के लिये हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है.

नेहरू जूलॉजिकल पार्क में भी पानी-पानी

हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में भारी बारिश से जल जमाव हो गया है. पार्क में चारो तरफ पानी भर गया है. कई जलाशय भी उफान पर है ऐसे समय पर लोगों को जलाशयों से दूर रहने को कहा गया है. खास कर उन लोगों को जो उत्सुकता वश जल भराव देखने के लिये बाहर निकलते हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों में भी बारिश से कुछ जगहों पर दीवार गिरने तो कुछ के डूबने की घटनायें सामने आई है.