Earthquake News: पूर्वी Xizang-India बॉर्डर क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Earthquake News: पूर्वी क्सिजांग-भारत सीमा क्षेत्र (Eastern Xizang-India Border Region) में आज भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब 2.20 बजे पूर्वी क्सिजांग-भारत सीमा क्षेत्र भूकंप के तेज झटकों से हिल गया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, रविवार दोपहर 2.20 बजे भूंकप के झटके पूर्वी क्सिजांग-भारत सीमा क्षेत्र में महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंट्र फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार यहां 4.1 तीव्रता वाला भूकंप आया है.

बता दें कि क्सिजांग तिब्बत स्वायत्त वाला क्षेत्र है जो चीन के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में स्थित है. यह एक प्रांत स्तरीय स्वायत्त क्षेत्र है, जो पहले तिब्बत के अंतर्गत हुआ करता था. चीन ने साल 1965 में इसे तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र का नाम दे दिया. यह भी पढ़ें: Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई

देखें ट्वीट-

इससे पहले शनिवार सुबह 5.26 बजे असम के सोनितपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी. उससे पहले राजस्थान के जयपुर से उत्तर दिशा में 82 किमी दूर गुरुवार-शुक्रवार की रात 12.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह ये वहां किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई.

गौरतलब है कि भूकंप केदौरान अगर आप किसी मकान या इमारत में मौजूद हैं तो वहां से निकलकर फौरन खुले में आ जाएं, क्योंकि भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती है. भूकंप की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न रहें और न ही नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करें. ऐसी स्थिति में सीढियों का उपयोग करना ही बेहतर होगा. अगर आप बहुत ऊंची बिल्डिंग में हैं और तुरंत उतर पाना आपके लिए मुमकिन नहीं है तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.