अमृतसर रेल हादसा: पत्नी नवजोत कौर पर लग रहे आरोपों पर सिद्धू ने कहा- जब दुर्घटना होती है तो किसी को बताकर नहीं होती
पत्नी नवजोत कौर के बचाव में उतरे सिद्धू (Photo Credit-ANI)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दशहरा पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रावण दहन देख रहे लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया. ट्रैक पर लोग रावण दहन देख रहे थे तभी ट्रेन इन लोगों पर मौत बन कर बरसी. सिर्फ चंद पलों में दशहरे का जश्न मौत के भयानक मंजर में बदल गया. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 40 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इस बड़े दर्दनाक हादसे के लिए स्थानीय लोग प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहें हैं, वहीं रेलवे मामले में अतिक्रमण को जिम्मेदार थार रहा है. मामले में कुछ भी ठीक तरह से बोलने से पंजाब सरकार बच रही है, सरकार ने हादसे में जांच के आदेश दिए हैं. अमृतसर: PM मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख, पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

वहीं इस हादसे में लोग कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर भी सवाल उठा रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि नवजोत कौर हादसे के वक्त मौजूद थी. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिस आयोजन की इजाजत इसकी प्रशासन ने नहीं दी उस कार्यक्रम में नवजोत कौर सिद्धू क्यों पहुंची?

शनिवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू घायलों का हालचाल लेने और स्थिति का जायजा लेने के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हादसे पर अपनी पत्नी नवजोत कौर का बचाव किया. सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "यह समय उंगलियां उठाने का नहीं है. किसी ने यह सोच समझ कर जानबूझ कर नहीं किया है. यह कुदरत का प्रकोप है." अमृतसर रेल हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें हुई रद्द, मदद के लिए रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर 

सिद्धू ने कहा, 'अगर कोई यह सोचे कि यह जानबूझकर किया गया या उकसाने पर किया गया तो यह गलत है.' पत्नी नवजोत कौर का बचाव करते हुए सिद्धू ने कहा, 'जब दुर्घटना होती है तो किसी को बताकर नहीं होती. लोग जो बात कर रहे हैं वह राजनीतिक बातें कर रहे हैं. राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए.'