अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 60 के पार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा अमृतसर के चौड़ा बाजार के समीप उस समय हुआ, जब रेल पटरी के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था और उस नजारे को देखने के लिए ट्रैक पर खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन को आते देख लोगों वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके चलते 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, विजयादशमी के मौके पर चौड़ा बाजार के समीप लोग पटरी के पास रावण दहन देख रहे थे और ऐसे में तेजी आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई. ऐसा होता देख वहां पर भगदड़ मच गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है- 'अमृतसर में हुई रेल दुर्घटना को लेकर बहुत दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है और प्रार्थना कर रहा हूं कि जो लोग इसमें घायल हुए हैं , वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. मैंने अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है.'
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में ट्रेन एक्सीडेंट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हैरान करने वाला है. मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे फौरन घटनास्थल पर मदद मुहैया कराएं. जिन लोगों ने इस दुर्घटना में अपने परिजनों को गंवाया है उनके प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
The train accident in Punjab in which over 50 people have died is shocking. I urge the state government & Congress workers to provide immediate relief at the accident site. My condolences to the families of those who have died. I pray that the injured make a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2018
उधर, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए खुला रखने को कहा गया है. जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने को कहा गया है. वो इस घटने का जायजा लेने के लिए अमृतसर जा रहे हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में दशहरा त्योहार के दौरान हुए ट्रेन हादसे में लोगों की बहुमूल्य जानें चली गई हैं. मृतकों के परिजनों के साथ पूरी सहानुभूति प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Pained beyond words at the loss of precious lives due to a train tragedy during Dussehra festivities in Punjab. My thoughts are with the families of the deceased and prayers with the injured.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) October 19, 2018
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अमृतसर में हुआ ट्रेन हादसा दुखी और हैरान करने वाला है. इस घटना में पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. कामना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. रेलवे फौरन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.
Shocked and deeply saddened by the tragic train incident that occurred in Amritsar. My heartfelt condolences to the families of the victims. I pray for the injured to recover quickly. Railways is conducting immediate relief and rescue operations.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 19, 2018
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे के डीजीपी पीआर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही वहां राहत-बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.