अमृतसर: PM मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख, पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान
अमृतसर रेल हादसा (Photo Credits:ANI/Twitter)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 60 के पार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा अमृतसर के चौड़ा बाजार के समीप उस समय हुआ, जब रेल पटरी के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था और उस नजारे को देखने के लिए ट्रैक पर खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन को आते देख लोगों वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके चलते 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, विजयादशमी के मौके पर चौड़ा बाजार के समीप लोग पटरी के पास रावण दहन देख रहे थे और ऐसे में तेजी आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई. ऐसा होता देख वहां पर भगदड़ मच गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है- 'अमृतसर में हुई रेल दुर्घटना को लेकर बहुत दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है और प्रार्थना कर रहा हूं कि जो लोग इसमें घायल हुए हैं , वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. मैंने अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने को कहा है.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में ट्रेन एक्सीडेंट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हैरान करने वाला है. मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे फौरन घटनास्थल पर मदद मुहैया कराएं. जिन लोगों ने इस दुर्घटना में अपने परिजनों को गंवाया है उनके प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

उधर, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए खुला रखने को कहा गया है. जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने को कहा गया है. वो इस घटने का जायजा लेने के लिए अमृतसर जा रहे हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में दशहरा त्योहार के दौरान हुए ट्रेन हादसे में लोगों की बहुमूल्य जानें चली गई हैं. मृतकों के परिजनों के साथ पूरी सहानुभूति प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अमृतसर में हुआ ट्रेन हादसा दुखी और हैरान करने वाला है. इस घटना में पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. कामना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. रेलवे फौरन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे के डीजीपी पीआर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही वहां राहत-बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.