श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के रणबीरगढ़ (Ranbirgarh) में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर (LeT) के शीर्ष कमांडरों में से एक इश्फाक रशीद खान (Ishfaq Rashid Khan) और लश्कर के आतंकी ऐजाज अहमद (Aijaz Ahmad) को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
श्रीनगर के बाहरी इलाके रणबीरगढ़ पंजीनारा में आज सुबह सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू की, जो मुठभेड़ में बदल गई. आईजी पुलिस विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया है कि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. इस आतंकरोधी अभियान में राज्य पुलिस, सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल) और सेना की एक संयुक्त टीम शामिल थी. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत, 353 नए मामले
Jammu and Kashmir: Ishfaq Rashid Khan, one of the top LeT commanders and LeT terrorist Aijaz Ahmad were neutralised by security forces today during Ranbirgarh encounter pic.twitter.com/hDlrptbNy4
— ANI (@ANI) July 25, 2020
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पखेरपोरा इलाके में आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मेहराज उद-दिन कुमार, ताहिर कुमार और साहिल हुर्रा के रूप में हुई.
पुलिस ने एक बयान में बताया कि तीनों के पास से एके-47 के 20 कारतूस, दो डेटोनेटर और हिजबुल मुजाहिदीन के 15 पोस्टर समेत हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए है. सभी पिछले कुछ महीनों से इलाके में सक्रिय थे. सभी लोग इलाके में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को रहने और यात्रा की सुविधा मुहैया करावाते थे.