बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराए गए भर्ती
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में आम से लेकर खास तक आते जा रहे हैं. फिर चाहें उसमें अभिनेता, नेता, डॉक्टर, पुलिस या फिर आम इंसान ही क्यों शामिल है. वहीं इस वक्त की बड़ी सामने आई है. सदी के महानायक और बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन की अचानकर तबीयत बिगड़ ने पर मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अब रिपोर्ट आई है कि अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अमिताभ बच्चन के स्टाफ का भी कोरोना का टेस्ट किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन को कोरोना का हल्का संक्रमण है. उनका इलाज डॉक्टर अंसारी की निगरानी में किया जा रहा है. फिलहाल अमिताभ बच्चन की तबियत सामन्य बताई जा रही है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, अस्पताल में भर्ती हूं. जहां इलाज चल रहा है. परिवार के सदस्यों का टेस्ट कराया गया है. उनका रिपोर्ट आना बाकी है. अमिताभ बच्चन ने कहा है जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट जरुर कराएं.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट:- 

 

 

गौरतलब हो कि हालिया रिलीज फिल्‍म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) है. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना एक साथ नजर आए थे.  फिल्म को 12 जून की रात अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीमिंग (Streaming) के लिए मौजूद करा दिया गया था.