Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह के तेवर कड़े, मंत्रियों को दो टूक में कहा- संगठन की जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता दें
अमित शाह (Photo Credits PTI)

Sabha Election 2024: देश में  2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई अहम बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी मंत्रियों को दो टूक शब्दों में संगठन के कामकाज को प्राथमिकता देने की नसीहत देते हुए कहा कि संगठन है तो सरकार है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कई मंत्रियों द्वारा लोक सभा क्षेत्र में जाकर प्रवास नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अमित शाह ने बैठक में कहा कि सभी को यह समझ लेना चाहिए कि संगठन है तो सरकार है। इसलिए मंत्री पद की जिम्मेदारियों और दायित्वों से बिना कोई कंप्रोमाइज किए संगठन के काम को भी पूरा करना सबका दायित्व है.

यानी शाह ने यह साफ-साफ सभी मंत्रियों को कह दिया कि मंत्री पद और संगठन, दोनों का दायित्व निभाना उनका कर्तव्य है। बैठक में अच्छा काम करने वाले मंत्रियों की तारीफ भी की गई. शाह ने ज्यादा से ज्यादा हारी हुई सीटों को जीतने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में पार्टी को हारी हुई 30 प्रतिशत सीटों पर जीत मिली थी लेकिन 2024 के आगामी लोक सभा चुनाव में इसे 50 प्रतिशत तक पहुंचाना है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी का ऐलान, PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही 2024 का चुनाव लड़ेगी पार्टी

आपको बता दें कि, 2019 के लोक सभा चुनाव में हारी हुई 144 सीटों पर भाजपा इस बार खास तैयारी कर रही है। विभिन्न राज्यों की इन 144 लोक सभा सीटों में वो सीटें शामिल हैं जिन पर पिछले चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार दूसरे या तीसरे स्थान पर रहा था या जिन पर कभी न कभी भाजपा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2019 में पार्टी वहां से जीत नहीं पाई.

सूत्रों के मुताबिक, 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक में शीर्ष नेतृत्व की तरफ से यह कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उनके नाम पर चुनाव जीतना आसान है, लेकिन अगर जमीन पर मजबूत संगठन नहीं होगा तो पार्टी को फायदा भी नहीं होगा.

बताया जा रहा है कि, इन 144 सीटों पर मंत्रियों के प्रवास का दूसरा चरण अगले महीने यानी अक्टूबर से शुरू होकर जनवरी 2023 तक चलेगा। यही मंत्री अपने जिम्मेदारी वाले लोक सभा क्षेत्रों में इस अवधि के दौरान दोबारा प्रवास करेंगे, इलाके में रात्रि विश्राम करेंगे , स्थानीय कार्यकर्ता के घर पर भोजन करेंगे और सीट जीतने को लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। मंत्रियों को इन सीटों पर संभावित मजबूत उम्मीदवारों का नाम भी बताने को कहा गया है।