महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में भले ही अभी कुछ समय बाकी हो लेकिन सियासी पारा सूबे में अपने चरम पर है. अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद में सभी जुटे हैं. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी को छोड़कर नेताओं बीजेपी में शामिल होने का सिलिसला अभी थमा नहीं है. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) और कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी पूर्व सांसद धननजय भीमराव महादिक, उस्मानाबाद से एनसीपी विधायक राणा जगजीत सिंह और माण खटाव विधानसभा से एनसीपी विधायक जयकुमार गोरे ने पार्टी को अलिवदा कह दिया.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah) ने कांग्रेस ( Congress) और एनसीपी (NCP) के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि 'अगर बीजेपी अपने दरवाजे पूरी तरह से खोल दे तो शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के सिवाय उनकी पाटियों में कोई नहीं बचेगा. अमित शाह का यह बयान उस वक्त आया था जब रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की 'महाजनादेश यात्रा' (Mahajanadesh Yatra) के दूसरे चरण में समापन के मौके पर शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2019: देश भर में गणपति बप्पा मोरिया-मंगल मूर्ति मोरया की गूंज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई
गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. वहीं इससे पहले 31 जुलाई को एनसीपी और कांग्रेस के 4 विधायक कालीदास कोलंबकर (कांग्रेस) और राकांपा के शिवेंद्र सिंह राजे भोसले, वैभव पिचड और संदीप नाईक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं नेताओं के जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि उन्होंने मजाक में पार्टी प्रमुख और पिता शरद पवार से कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बेटा नहीं है जो कॅरियर बनाने के लिए अपने पिता के साथ पार्टी छोड़कर किसी अन्य दल में चला जाए.