Schools-Colleges Closed: केरल में भीषण गर्मी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद! CM पिनाराई विजयन ने दिए निर्देश

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में भीषण गर्मी पड़ने की आशंकाओं की समीक्षा की और छह मई तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने समेत कई निर्देश जारी किए.

Credit - ( Latestly.Com )

तिरुवनंतपुरम, 2 मई: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को बैठक कर राज्य में भीषण गर्मी पड़ने की आशंकाओं की समीक्षा की और छह मई तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने समेत कई निर्देश जारी किए.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने मानसून के संबंध में भी निर्देश जारी किए. बैठक में जिलाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भीषण गर्मी की आशंका के चलते राज्य के अलप्पुझा, पलक्कड़, त्रिशूर और कोझिकोड़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. जिसके बाद विजयन ने लोगों से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच धूप में अधिक समय तक रहने से बचने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने इन घंटों के दौरान काम करने वाले निर्माण श्रमिकों, किसानों, फेरीवालों आदि को अपनी कार्य समयावधि में काम बदलाव करने , पूर्वाह्न 11 से तीन बजे के बीच कक्षाएं आयोजित करने से बचने, पुलिस, दमकल विभाग और अन्य बलों के प्रशिक्षण केंद्रों में दिन के समय परेड और अभ्यास न करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थान छह मई तक बंद रहेंगे.

इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्देश दिया कि आग लगने की आशंका वाले क्षेत्रों जैसे बाजार, भवन, अपशिष्ट संग्रहण एवं भंडारण सुविधाएं, अस्पताल और प्रमुख सरकारी संस्थानों में ऑडिट किया जाना चाहिए.

आईएमडी के अनुसार, बृहस्पतिवार से छह मई तक पलक्कड़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम, त्रिशूर और कोझीकोड में लगभग 39 डिग्री सेल्सियस, अलपुझा, कोट्टायम, पतनमथिट्टा और कन्नूर में लगभग 38 डिग्री सेल्सियस और तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\