Ambedkar Nagar Train Accident: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार छात्रा रेलवे ट्रैक को पार कर रही है, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ जाती है. जानकारी के अनुसार, यह घटना मालीपुर-नेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जिसमें एमए की छात्रा की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई.
हादसे के बाद अन्नू के परिवार में मातम पसर गया है. परिजन इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं. गांव में भी शोक की लहर है.
यूपी के #अम्बेडकरनगर में एक दर्दनाक हादसे की CCTV वीडियो सामने आया है..#साइकिल सवार छात्रा ट्रैक पार कर रही थी इसी दौरान #छात्र ट्रेन की चपेट में आ गई..
#ViralVideo #ShockingVideo pic.twitter.com/kXqV6IHqn2
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) January 28, 2025
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मालीपुर के बैरागलपुर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय अन्नू प्रजापति सोमवार को अपने घर से बाबा बरूआदास पीजी कॉलेज पढ़ने गई थी. कॉलेज से छुट्टी के बाद वह किसी जरूरी काम से नेमपुर बाजार जा रही थी. दोपहर करीब 1 बजे मालीपुर-नेमपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद था, लेकिन अन्नू ने बंद फाटक पार करने की कोशिश की. इसी दौरान शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार मालगाड़ी आई और अन्नू को चपेट में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां खड़े लोगों ने अन्नू को जोर-जोर से आवाज देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुक सकी. कुछ लोगों का कहना है कि वह आवाज नहीं सुन पाई. इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
रेलवे प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बंद फाटक पार करने की गलती न करें. यह हादसा सभी के लिए एक सबक है कि रेलवे नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क और रेलवे सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत को उजागर किया है.













QuickLY