Amazon Christmas Sale 2020: साल 2020 के आखिरी और बड़े पर्व क्रिसमस (Christmas) में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अमेजन पर साल की आखिरी फेस्टिव सेल (Festive Sale) शुरू हो गई है. ई-कॉमर्स अमेजन (E-Commerce Amazon) एक क्रिसमस सेल (Christmas Sale) की होस्टिंग कर रहा है, जो अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है. अमेजन क्रिसमस सेल में स्मार्टफोन (Smartphone) से लेकर लैपटॉप (Laptop) और स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर इनमें से किसी भी चीज की शॉपिंग करना चाहते हैं तो यही सही मौका है. दरअसल, अमेजन क्रिसमस सेल में स्मार्टफोन पर 40 फीसदी और लैपटॉप पर 30 फीसदी की छूट का दावा किया जा रहा है. हालांकि ऐसा लगता है कि कंपनी ने सीमित प्रोडक्ट्स पर ही डिस्काउंट रखा है, क्योंकि कई प्रोडक्ट्स अब भी पुरानी कीमतों के साथ ही साइट पर लिस्टेड हैं. चलिए जानते हैं स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.
अमेजन क्रिसमस सेल ऑफर्स
1- शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो (Xiaomi Redmi Note 9 Pro) 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए अब भी 13,999 रुपए की कीमत में ही लिस्टेड है. हालांकि पुराने फोन के एक्सचेंज पर आप इस फोन को 11,650 रुपए तक पा सकते हैं.
2- अमेजन क्रिसमस सेल में सैमसंग एम 51 (Samsung M51) को 22,999 में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी कीमत 24,999 रुपए है. यह 10,650 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर के साथ भी उपलब्ध है.
3- अगर आप OnePlus 8T खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को 42,999 में खरीद सकते हैं. हालांकि अमेजन इस पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रहा है, लेकिन अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट से शॉपिंग करते हैं तो आपको 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है. एक्चेंज ऑफर में आपको 10,650 रुपए तक का ऑफ मिल सकता है.
4- 8 जीबी रैम+128GB वैरिएंट वाले वन प्लस नॉर्ड (Oneplus Nord) की कीमत अब भी 27,999 रुपए है, लेकिन अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 1 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है. एक्सचेंज पर 10,650 रुपए तक की छूट है. यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2020: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से होगा शुरू, यहां देखें ऑफर्स की पूरी लिस्ट
5- 15.6 इंच के HP Pavilion गेमिंग (DK0268TX) लैपटॉप की कीमत 63,990 रुपए है. जिसमें आपको कोर i5 प्रोसेसर, 8GB + 512GB SSD, विंडोज 10 होम और 4GB NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है.उधर, 2-इन -1 एचपी पवेलियन x360 लैपटॉप की कीमत 74,990 बताई जा रही है.
गौरतलब है कि अगर आप मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी या फिर लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेजन क्रिसमस सेल का लाभ उठाएं और अपनी पसंदीदा चीज को आकर्षक ऑफर में पाएं.