Pune: गजब! बैंक की महिला मैनेजर बनी चोर, लॉकर से चुरा लिया 3 करोड़ रूपए का सोना, ज्वेलर्स की दूकान में जाकर उसे पिघलाया
पुणे के पंजाब नेशनल बैंक की महिला मैनेजर ने ही लॉकर में रखे करीब पौने 3 करोड़ रूपए के सोने पर हाथ साफ़ कर दिया. इस घटना के बाद बैंक में खलबली मच गई है.
Pune: पुणे के पंजाब नेशनल बैंक की महिला मैनेजर ने ही लॉकर में रखे करीब पौने 3 करोड़ रूपए के सोने पर हाथ साफ़ कर दिया. इस घटना के बाद बैंक में खलबली मच गई है. इस चोरी की वारदात में पुलिस ने मैनेजर समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस चोरी की जांच शुरू की गई है.
जानकारी के मुताबिक़ पुणे के पंजाब नेशनल बैंक की महिला बैंक मैनेजर नयना अजवानी ने ये सोना चुराया है. पुणे के सोपान बाग परिसर में रहनेवाले एक नागरिक ने कैंप परिसर के अरोरा टावर के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में पौने तीन करोड़ का सोना रखा था. ये भी पढ़े :Pune Airport Renamed: पुणे एयरपोर्ट को अब ‘जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘ के नाम से जाना जाएगा, महाराष्ट्र सरकार का फैसला
बताया जा रहा है की सोना बैंक मैनेजर ने चुराया और सुरेंद्र शाह नाम के शख्स ने सतीश पंजाबी के ज्वेलर्स की दूकान पर इसको पिघलाया. इस मामले में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना के बाद पुणे शहर में खलबली मच गई है.