श्रीनगर, 3 जुलाई : इस वक्त अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें रविवार को 8,773 यात्रियों का एक और जत्था चल रही अमरनाथ यात्रा करने के लिए जम्मू से रवाना हुआ. अब तक 15,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने ये तीर्थयात्रा की है. सूत्रों ने बताया कि दो सुरक्षा काफिले में 8,773 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हुए. इनमें 2,618 यात्री बालटाल आधार शिविर के लिए और 6,155 पहलगाम आधार शिविर के लिए बाध्य हैं.
सूत्रों ने कहा कि अनंतनाग जिले में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर के अंदर अब तक 15,000 से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले उसी दिन यात्रा कर आधार शिविर लौट जाते हैं. यह भी पढ़ें : नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद अब केवल द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा ही मैदान में
पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने के लिए 48 किलोमीटर लंबी ट्रेकिंग करने में चार दिन का समय लगता है. तीर्थयात्रियों के लिए गुफा मंदिर की ओर जाने वाले दोनों ट्रेक के साथ हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं. अमरनाथ यात्रा 2022 30 जून को शुरू हुई और 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी.