Home Ministry on Kolkata Incident: 'हर 2 घंटे में कानून व्यवस्था की रिपोर्ट केंद्र को भेजें सभी राज्य', कोलकाता कांड के बाद गृह मंत्रालय की सख्ती
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रेप एंड मर्डर की घटना के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है.
Home Ministry on Kolkata Incident: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रेप एंड मर्डर की घटना के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट हर दो घंटे में ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के जरिए केंद्र को भेजने का आदेश दिया है. गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष अधिकारी मोहन चंद्र पंडित द्वारा भेजे गए संदेश में कहा गया कि सुरक्षा पर नजर रखने और चीजों को नियंत्रण से बाहर न जाने देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह कदम उठाया गया है.
गृह मंत्रालय के निर्देश से कुछ घंटे पहले, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोलकाता के सरकारी अस्पताल में 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के रेप एंड मर्डर मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी.
कोलकाता कांड के बाद गृह मंत्रालय की सख्ती
इससे पहले IMA ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरवी अशोकन और मानद महासचिव डा. अनिलकुमार जे नायक ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में 14 अगस्त की रात अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बारे में भी बताया था. उन्होंने अस्पतालों और परिसरों के अंदर डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी. पत्र में महिला डॉक्टरों की समस्या का समाधान करने की मांग की गई थी. आईएमए ने लेटर में लिखा था- पीएम मोदी के हस्ताक्षेप से महिला डॉक्टरों को कार्यस्थल पर आत्मविश्वास मिलेगा. क्योंकि देशभर में 60% भारतीय डॉक्टर महिलाएं हैं. दंत चिकित्सा पेशे में यह प्रतिशत 68%, फिजियोथेरेपी में 75% और नर्सिंग में 85% तक है. सभी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर कार्यस्थल पर शांतिपूर्ण माहौल, सुरक्षा और संरक्षा के पात्र हैं. हम हमारी मांगों को पूरा करने के लिए उचित उपाय सुनिश्चित करने के लिए आपके सौम्य हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं.