राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 8 फरवरी से 6वीं से 8वीं तक के खुलेंगे स्कूल
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits ANI)

जयपुर: कोरोना वायरस के मामले दूसरे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान (Rajasthan) में भी काफी कमी आई है. राज्य में लॉकडाउन हटने के बाद अब एक के बाद पाबंदियों को हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य में इसे पहले 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल (School) खोले जाने के बाद राजस्थान में 8 फरवरी से 6वीं से 8वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने के बारे में अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) की तरफ से फैसला लिया गया. फिलहाल सरकार की तरफ से पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के स्कूल खोलने के बारे में अभी तक कोई  निर्णय नहीं लिया गया है.

वहीं सरकार की तरफ से राज्य में सिनेमा हॉल, थिऐटर, मल्टीप्लेक्स भी खोलने के बारे में फैसला लिया गया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में 8 फरवरी से राज्य में सिनेमा हॉल, थिऐटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते है. लेकिन इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा. सरकार के आदेश में 8 फरवरी से नॉन-कंटेनमेंट जोन में स्विमिंग पूल को खोलने के बारे के लिए इजाजत दी गई है. यह भी पढ़े: Delhi Schools Reopening News: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुले लेकिन बाकी कक्षाओं के कब खुलेंगे? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब

बता दें  गहलोत सरकार की तरफ से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने और स्थिति को नियंत्रण में आने के बाद समीक्षा बैठक हुई. जिसमें सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया. ताकि राज्य की स्थित पहले की तरह सामान्य हो सके. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते राज्य में लगे लॉकडाउन की वजह से आर्थिक स्थित अन्य राज्यों की तरह इस राज्य की भी खराब हो चुकी हैं. जिसे अब पटरी पर लाना चाहती है.