कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. राजधानी दिल्ली के सभी जिलों को रेड जोन में रखा गया है. दिल्ली के सभी 11 जिले- साउथ-ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ, नॉर्थ-ईस्ट, वेस्ट, शहादरा, ईस्ट, नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट, साउथ वेस्ट रेड जोन में रखे गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, 10 से ज्यादा केस अगर किसी जिले में हैं तो उसको 'रेड जोन' माना जाता है. दिल्ली में 11 जिले हैं और सभी रेड जोन में आते हैं. रेड जोन के अंदर जो-जो छूट दी गई हैं वो सारी लागू होंगी.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले साढ़े तीन हजार के पार पहुंच चुके हैं. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,738 हो गए हैं. सरकार ने यह भी बताया कि यहां दो और लोगों की मौत हुई है और COVID-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर अब 61 हो गई है. यह भी पढ़ें- Lockdown Extended: ग्रीन जोन में खुले रहेंगे शराब और पान के दूकान, खरीदार को करना होगा इस नियम का पालन.
यहां देखें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा-
#WATCH All 11 districts in Delhi to stay in 'red zone' till May 17. A red zone is defined where there are more than 10 cases of #COVID19 in a district. Relief measures given by Centre in red zones will be applicable here: Delhi Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/4KBmaPSXiv
— ANI (@ANI) May 2, 2020
कोरोना वायरस संकट से पूरी तरह निपटने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने की भी घोषणा की गई है. लेकिन हर राज्य के कोरोना से कम प्रभावित जिलों में कुछ छूट भी दी गई है. ये रियायतें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे जिलों के हिसाब से दी जाएगी.
देश में पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 2,293 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए और 71 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना से 37,336 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 26,167 एक्टिव केस हैं, 9951 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. COVID-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है.