Lockdown Extended: ग्रीन जोन में खुले रहेंगे शराब और पान के दूकान, खरीदार को करना होगा इस नियम का पालन
शराब के दूकान की फाइल तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- wikimedia Commons )

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है. सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए नई गाइडलाइंस जारी कि है. इस नई गाइडलाइंस में रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटे जिलों में होने वाली गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई है. जैसे कि ग्रीन जों में शराब की दुकानों और पान की दुकाने खुलेंगी. लेकिन इस दौरान वहां अधिक भीड़ न हो इसका निर्देश भी दिया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक शराब और पान की दूकान पर जाने वाले शख्स को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करना होगा. जिसमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों. इसके अलावा ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल 1 ड्राइवर और 2 यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन अवैध तरीके से शराब तस्करी और शराब न मिलने के कारण आत्महत्या करने के कई मामले सामने आए हैं. जहां दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा का सिपाही बेटा शराब तस्करी करते हुए दबोच लिया गया था. तो वहीं यूपी के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के अगरहुडा गांव में शराब पीने के आदी एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वहीं यूपी के बरेली में एक शख्स विज्ञापनों की होर्डिग लगाए जाने वाले एक खंभे पर चढ़ गया था. यह भी पढ़ें:- Lockdown Extended: देश में 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, MHA ने जारी किये नए गाइडलाइन.

ANI का ट्वीट:-

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण देश में बीमार पड़ते मरीजों की संख्या और ज्यादा जनहानि न हो इसलिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया था. लेकिन इस दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई और आंकड़ा 35 हजार के पार हो गया. जिसके बाद सरकार ने फिर से लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन 15 मई तक लागू रहेगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च को पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। 14 अप्रैल को प्रथम चरण का लॉकडाउन खत्म होने पर फिर से उसे बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया था.