हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर भड़के अक्षय कुमार और फरहान अख्तर, कही ये बात
अक्षय कुमार, प्रतीकात्मक तस्वीर और फरहान अख्तर (Photo Credits: Twitter)

Hyderabad Rape Case: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) के साथ गैंगरेप (Gangrape) और हत्या के मामले में देशभर के लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. इस मामले में जहां पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं इसे लेकर हर तरह लोगों के भीतर आक्रोश का माहोल है. पीड़िता के लिए हर तरफ न्याय की मांग उठ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फरहान अख्तर (Farhan AKhtar) ने भी इस घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हुए इसपर दुख व्यक्त किया है.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "भले ही वो हैदराबाद की पीड़िता हो या तमिलनाडू की या पिछले साल गैंगरेप का शिकार हुई रांची की बेटी, हम एक समाज के रूप में खोते जा रहे हैं. निर्भया कांड को हुए 7 साल बीत चुके हैं और हमारी नैतिकता के टुकड़े होते जा रहे हैं. हमें मजबूत कानून की जरूरत है. इसे अब रूकना होगा."

अक्षय कुमार का ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

ये भी पढ़ें: हैदराबाद: महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की सिफारिश करेगी पुलिस, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

फरहान अख्तर ने भी इस मामले पर अपना दुख जताते हुए लिखा, "उन लोगों ने पीड़िता के साथ जो किया, ये उस बात का सबूत है कि हमने हमारे समाज को असुरक्षित बना दिया है, इन मामलों में तत्काल न्याय न देकर..! पीड़िता के परिवारवालों की इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं साथ हैं. और दोषी पाए जाने पर उस नाबालिग का क्या होता जो इस जुर्म में हिस्सेदार है? अगर आप इस तरह के बर्बरतापूर्ण जुर्म को करने की समझ रखते हैं तब आप इसके परिणाम को भुगतने की भी क्षमता रखते हैं."

फरहान अख्तर ट्वीट (Photo Credits: Twitter)
फरहान अख्तर ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद मोदी सरकार का फैसला, सभी राज्यों को जारी होगी एडवाइजरी

आपको बता दें कि इस मामले में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने एक प्रेस वार्तालाप का आयोजन करके बताया कि वो इस मामले को सख्ती से ले रहे हैं और इसे महबूबनगर फास्ट ट्रैक कोर्ट (Mahbubnagar Fast Track Court) में भेजने की सिफारिश करेंगे.