SP President Akhilesh Yadav on Power Crisis: अखिलेश यादव बोले, उत्तर प्रदेश में बना है बिजली संकट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में लगातार बिजली का संकट बना हुआ है भाजपा सरकार न शहरों में बिजली की आपूर्ति कर पा रही है और न गांव में किसानों के लिए अघोषित कटौती से पूरा प्रदेश त्रस्त है

अखिलेश यादव (Photo Credits : Twitter)

लखनऊ, 25 जुलाई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में लगातार बिजली का संकट बना हुआ है भाजपा सरकार न शहरों में बिजली की आपूर्ति कर पा रही है और न गांव में किसानों के लिए अघोषित कटौती से पूरा प्रदेश त्रस्त है. यही भी पढ़े: UP Electricity Strike: यूपी के हड़ताली बिजलीकर्मियों का कटेगा एक माह का वेतन, और पेंशन रोकने का आदेश जारी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि यूपी में लगातार बिजली संकट गहराया है बार-बार बिजली कटौती से महानगरों में लोगों की नींद गायब है भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं सपा सरकार में जो बिजली के प्लांट लगाए जा रहे थे, भाजपा सरकार ने उन्हें पूरा नहीं होने दिया.

भाजपा सरकार ने अपने 6 साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया इस सरकार में प्रदेश का विकास अवरूद्ध है इनका सारा विकास कार्य कागजों पर चल रहा है, जमीन पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा सरकार है, लेकिन उसने उत्तर प्रदेश का बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया इनकी डबल इंजन की सरकार ने बिजली महंगी कर दी है वह प्रदेश की जनता से भारी-भरकम बिजली का बिल वसूल रही है, लेकिन बिजली की लगातार आपूर्ति नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि हालत यह है कि शहरों में भी 8 से 10 घंटे बिजली की कटौती हो रही है गांवों में तो कोई पूछने वाला ही नहीं है सरकार राजधानी लखनऊ में भी बिजली की सुचारू आपूर्ति नहीं कर पा रही है क्योंकि, भाजपा सरकार ने प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के लिए पहले से कोई तैयारी ही नहीं की है.

Share Now

\