अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ा, राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा
अजय माकन (Photo Credits: PTI)

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Delhi Congress President) अजय माकन (Ajay Maken) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माकन ने इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा, "2015 विधानसभा चुनाव के बाद बतौर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा और हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!"

रिपोर्ट के मुताबिक, अजय माकन के इस्तीफे के पीछे उनके स्वास्थ्य को मुख्य कारण बताया जा रहा है. सितंबर महीने में माकन के दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच पार्टी के एक नेता ने कहा था कि वह मेडिकल जांच के लिए विदेश गए हैं और लौटने के बाद पदभार संभालेंगे. यह भी पढ़ें- सबरीमाला मंदिर में श्रीलंकाई महिला ने की अंदर जाने की कोशिश, पुलिस ने वापस भेजा

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. 54 साल के माकन ने चार साल पहले दिल्ली कांग्रेस की कमान संभाली थी, जब दिल्ली में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.