Delhi, Mumabi & UP Air Pollution: दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की पतली परत देखी गई. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों में AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 364 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जैसे न्यू मोती बाग में 352, आरके पुरम में 380, विवेक विहार में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 385 और लोदी रोड में 330 AQI दर्ज किया गया.
नेहरू नगर और आनंद विहार में स्थिति और भी गंभीर रही, जहां AQI क्रमशः 431 और 427 था. इसके कारण दिल्ली के लोगों का बाहर सांस लेना मुश्किल हो गया है और प्रदूषण आंखों पर भी असर डाल रहा है.
दिल्ली में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog engulfs the National Capital as the air quality continues to deteriorate.
As per the CPCB, AQI continues to be in the 'Very Poor' category
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/71jWhpCPuD
— ANI (@ANI) November 3, 2024
यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river continues to remain high.
(Drone visuals shot at 8:00 am) pic.twitter.com/SP2cJmZctF
— ANI (@ANI) November 3, 2024
मुंबई के मरीन ड्राइव में छाई धुंध की मोटी परत
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: A thick layer of smog engulfs the area near Marine Drive as AQI stands at 208, categorised as 'Poor' category. pic.twitter.com/DJUjF8NupK
— ANI (@ANI) November 3, 2024
धुंध की चादर में लिपटा दिखा आगरा का ताजमहल
#WATCH | Uttar Pradesh | Taj Mahal in Agra is engulfed in a layer of haze today
"It's been hazy as the winter is about to arrive and the weather has changed in the last 10-12 days," said Deepak Kumar, a local resident. pic.twitter.com/V9qTlo3LRE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2024
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता हुआ देखा गया है. रविवार सुबह 8 बजे की ड्रोन फुटेज में इस झाग की मोटी परत नजर आई, जो नदी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की गंभीरता को दिखा रही है. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में तो जहरीले प्रदूषकों की मात्रा बढ़ ही गई है, लेकिन यमुना नदी का ये हाल भी चिंता का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल दिवाली के बाद यमुना में ऐसे जहरीले झाग की परत देखी जाती है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
वहीं, मुंबई के मरीन ड्राइव के आसपास भी रविवार को स्मॉग की एक मोटी परत देखी गई. यहां AQI 208 दर्ज किया गया, जो सभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं. उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण का असर साफ देखा जा सकता है. आगरा में ताजमहल पर धुंध की एक परत दिखाई दी, वहीं अयोध्या में ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.