Air India Premium Economy Tickets: एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को एयरलाइन ने घोषणा की है कि अब घरेलू उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी टिकट सिर्फ ₹599 अतिरिक्त भुगतान पर उपलब्ध होगा. यानी, अब यात्री थोड़ी ज्यादा सुविधा के साथ सफर का आनंद ले सकते हैं. एयर इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले तीन सालों में इस क्लास के टिकटों की बिक्री दोगुनी हो गई है. इसी को देखते हुए एयरलाइन ने यह खास ऑफर निकाला है.
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया फिलहाल देश की एकमात्र एयरलाइन है, जो घरेलू उड़ानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सुविधा देती है.
ये भी पढें: एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची
यात्रियों को मिलेंगी कई विशेष सुविधाएं
- पसंदीदा सीट चुनने की सुविधा
- प्राथमिकता चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग
- 32-इंच की सीट पिच और 4-इंच की रिक्लाइन
- बेहतर अपहोल्स्ट्री और आरामदायक सीटें
- प्रीमियम चाइनावेअर पर गर्म और स्वादिष्ट भोजन
Bhubaneswar से Ghaziabad और Port Blair के लिए सीधी उड़ानें
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि Bhubaneswar से गाजियाबाद (हिंडन) और पोर्ट ब्लेयर के लिए सीधी उड़ानें 30 मार्च से शुरू होंगी. इन सेवाओं का संचालन Air India Express द्वारा किया जाएगा.
उड़ानों का शेड्यूल
- हिंडन से भुवनेश्वर: सुबह 9:20 पर रवाना, 11:45 पर पहुंचेगा
- भुवनेश्वर से हिंडन: दोपहर 12:15 पर रवाना, 2:30 पर पहुंचेगा
- भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर: सुबह 10:35 पर रवाना, 12:55 पर पहुंचेगा
- पोर्ट ब्लेयर से भुवनेश्वर: दोपहर 1:25 पर रवाना, 3:35 पर पहुंचेगा
हवाई सफर होगा आसान!
ओडिशा सरकार ने इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धी बताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह उड़ानें पर्यटन, व्यापार और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगी."













QuickLY