गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कोलकाता जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX 1511 को टेकऑफ से कुछ समय पहले ही रोक दिया गया. इसका कारण था फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था.जैसे ही तकनीकी समस्या सामने आई, एयरलाइन मैनेजमेंट ने यात्रियों को तत्काल सूचित किया और फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया.यात्रियों को फुल रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प भी दिया गया.
एयर इंडिया के अनुसार, 'हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है, असुविधा के लिए खेद है.ये भी पढ़े:Air India ने शुरू की Boeing 787 की सुरक्षा जांच, लंबी दूरी की फ्लाइट्स में हो सकती है देरी
अहमदाबाद हादसे की यादें फिर हुईं ताज़ा
हालांकि यह फैसला समय पर लिया गया और संभावित खतरे को टाल दिया गया, लेकिन कुछ दिन पहले अहमदाबाद में हुए भयंकर विमान हादसे के बाद से यात्रियों के मन में एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं.
अहमदाबाद में हुआ था भयावह हादसा
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद मेघनीनगर इलाके में क्रैश हो गई थी.इस हादसे में 250 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.













QuickLY