दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-807 में आग लगने की खबर मिलने पर विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में 175 यात्री सवार थे, जिनमें से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.
फ्लाइट को शाम 6:38 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. बताया जा रहा है कि विमान के एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की वजह से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया.
#NewDelhi | #AirIndia flight AI-807 from Delhi with 175 passengers onboard returned due to a suspected fire in the aircraft's air conditioning unit. The flight landed safely at 6:38 PM: @DelhiAirport pic.twitter.com/jU66ByNaWu
— DD News (@DDNewslive) May 17, 2024
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत ही इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया. घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार दिया गया है और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
एयर इंडिया ने इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है, जो विमान में आग लगने के कारणों का पता लगाएगी. घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली.