तिरुवनन्तपुरम: केरल में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में दो बड़े हादसों ने देश को हिलाकर रख दिया. पहला हादसा केरल के इडुक्की (Idukki) में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन में 15 लोगों की जान चली. जिस हादसे को लेकर केरल में पूरे दिन अफरा-तफरी और मातम का माहौल रहा. वहीं शाम होते-होते एक दूसरा बड़ा हादसा कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर हुआ. एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से केरल आ रहा था. लेकिन भारी बारिश के चलते कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे से फिसल कर पास के एक गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें पायलट समेत अब तक करीब 16 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं विमान में सवार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा हैं.
केरल के इडुक्की में जो भूस्खलन हुआ, वह राज्य में पिछले दो से तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते हादसा हुआ. जिस हादसे में अब तक 15 लोगो की जान जा चुकी हैं. वहीं 60 से ज्याद लोग गायब हैं. कहा जा रहा है कि वे सभी मलबे में दबे हुए हैं. जिन्हें एनडीआरएफ की टीम द्वारा देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. वहीं इडुक्की हादसे पर पीएम मोदीने दुःख जताते हुए मरने वाले पीड़ित परिवार को 2-2- लाख एक्सग्रेसिया के रूप में तो घायल लोगों को 50-50 रुपये की घोषणा की हैं. राज्य सरकार की तरफ से सीएम पिनाराई विजयन ने मृतक परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद तो घायलों का मुफ्त में इलाज को लेकर घोषणा की है. यह भी पढ़े: Air India Express Plane Crash at Calicut Airport in Kozhikode: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, अब तक 15 लोगों की मौत, 123 लोग घायल
केरल में पहला हादसा:
Kerala: Death toll in rises to nine in the landslide which took place at Rajamala, Idukki district. 57 people still missing, rescue work underway.
Eyewitnesses say they heard a loud sound when landslide occured. "People were running to safety & water was gushing in," says a man. pic.twitter.com/2abCq37Fmi
— ANI (@ANI) August 7, 2020
कोझिकोड एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना का शिकार शाम करीब 7.45 बजे हुई. हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. विमान में सवार यात्रियों के लिए अच्छी बात थी कि हादसे के बाद विमान में आग नहीं लगी. क्योंकि हादसे के समय यदि विमान में आग लग जाती तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती थी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त विमान में कुल 190 लोग सवार थे, जिसमें चालक दल के छह सदस्य भी शामिल हैं. जिसमें विमान के पायलट जिनका नाम डी. वी. साठे हैं मौत हो चुकी हैं.
केरल में शाम होते-होते दूसरा विमान हादसा:
No fire reported at the time of landing. There are 174 passengers, 10 infants, 2 pilots & 5 cabin crew onboard the aircraft. As per initial reports, rescue operations are on & passengers are being taken to hospital: Rajeev Jain, Additional DG Media, Civil Aviation Ministry https://t.co/tsiSSrpNTx
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने हादसे के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात कर हादसे की जनकारी ली. जिसके बाद हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी आदि नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुःख जताया हैं. वहीं इस हादसे पर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से भी शोक जताया गया हैं. लेकिन इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से कहा गया कि हादसा भले हुआ है. लेकिन लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे लोगों को लाना एयर इंडिया एक्सप्रेस बंद नहीं करेगा. दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोरोना महामारी के चलते दुबई में फंसे लोगों को वन्दे मातरम मिशन के तौर पर भारत लोगों को लेकर आ रहा था. लेकिन कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया.