दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode Airport) पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया. इस हादसे में पायलट डी. वी. साठे सहित अब तक जो खबर है. उसके अनुसार 15 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं हादसे के बाद घायल लोगों को विमान से निकाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं इस घटना पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की तरफ से दुख जताया गया है.
ख़बरों के अनुसार विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई.हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, मगर गनीमत रही कि इसमें आग नहीं लगी. हादसे के वक्त विमान में कुल 191 लोग सवार थे, जिसमें चालक दल के छह सदस्य भी शामिल हैं.दुर्घटनास्थल पर लगभग 40 एम्बुलेंस पहुंच चुकी हैं और यात्रियों को कोझिकोड और मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगे की पंक्ति में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. निजी अस्पताल में लाए गए 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: Air India Express Plane Crash at Calicut Airport in Kozhikode: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, अब तक 15 लोगों की मौत, 123 लोग घायल
We regret that there has been an incident regarding our aircraft VT GHK, operating IX 1344 DXB CCJ. Due to crash landing of the flight, it may affect the network but Vande Bharat Mission continues: Air India Express https://t.co/Vgtq7UJuRC
— ANI (@ANI) August 7, 2020
कोझिकोड हादसे पर इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जताया दुख:
Deeply saddened to hear about the accident of Air India Express flight IX1344 upon landing at Kozhikode airport. Our thoughts are with all those affected by this accident: International Air Transport Association (IATA) pic.twitter.com/PidAtBAhkU
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वहीं हादसे को लेकर सीएम पिनरई विजयन ने स्थानीय स्वशासन मंत्री ए. सी. मोइदीन को दुर्घटना स्थल पर जाने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त विमान में 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के पांच सदस्यों समेत कुल 191 लोग सवार थे और लैंडिंग के समय भारी बारिश भी हो रही थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी1344 एक बी737 विमान था, जिसमें क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे.