इंडियन रेलवे के बाद अब एयर इंडिया और गोएयर ने भी हटाई पीएम मोदी की तस्वीर
पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में राजनीति चरम पर है. सभी दल और नेता जीत पक्की करने के लिए तैयारियों में दमखम के साथ जुटे है. इस बीच आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगने के बाद एयर इंडिया और किफायती एयरलाइन गोएयर ने अपने बोर्डिंग पास पर से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इसके पहले आलोचना होने पर इंडियन रेलवे ने पीएम मोदी की तस्वीर वाले टिकटो को बंद कर दिया था.

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश में आचार संहिता लग गई है. इस वजह से एयर इंडिया और गोएयर ने पीएम मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास वापस लेने का फैसला किया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, ‘‘एयर इंडिया ने उन बोर्डिंग पास को वापस लेने का फैसला किया है जिनमें प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री की तस्वीरें थीं.’’ एयरलाइंस ने पहले कहा था कि तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास तीसरे पक्ष के विज्ञापन के रूप में जारी किए गए है. इससे एयर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़े- अखिलेश यादव का समर्थन करने पर बीजेपी नेता आईपी सिंह पर गिरी गाज, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

पंजाब के पूर्व डीजीपी शशि कांत ने सोमवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल पूछा था कि दोनों नेताओं की तस्वीरें इस पर कैसे हो सकती हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि यह आगामी चुनावों से पहले बीजेपी को बढ़ावा देने की कोशिश है.

कुछ दिनों पहले रेलवे को वे टिकट वापस लेने पड़े थे जिन पर पीएम मोदी की तस्वीर थी. दरअसल तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर रेलवे को यह कदम उठाना पड़ा था. दरअसल तृणमूल ने आरोप लगाया था कि इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है. रेलवे ने उस वक्त सफाई में कहा था कि यह तीसरे पक्ष के विज्ञापन हैं और एक साल पहले छपे टिकटों के पैकेट से बचे हुए हैं.