Bangalore Shocker: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम बदसलूकी और मारपीट की गई. दोनों अधिकारी DRDO कॉलोनी, सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ. विंग कमांडर बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी कार एक बाइक सवार के पास से निकली, उस शख्स ने उन्हें कन्नड़ में गालियां देनी शुरू कर दीं.
जब उसे कार पर DRDO का स्टिकर दिखा, तो उसने और ज्यादा अपमानजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दीं, जिसमें उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया गया।
बेंगलुरु में एयरफोर्स अफसर और उनकी पत्नी से मारपीट
View this post on Instagram
पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
बोस जब कार से बाहर निकले तो उस व्यक्ति ने उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकलने लगा. इसके बाद उसने पत्थर फेंक कर फिर से हमला किया, जो सीधा बोस के सिर पर लगा. इतना ही नहीं, वहां मौजूद कुछ और लोग भी उस हमलावर का साथ देने लगे और अधिकारी दंपति को धमकाने लगे. विंग कमांडर की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और घायल पति को लेकर पास के थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी.
अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और न ही हमलावरों की पहचान की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सिस्टम उन्हें न्याय नहीं दिलाता, तो उन्हें भी जवाब देने का हक है.
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
अब तक भारतीय वायुसेना की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले फौजी अगर अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो ये चिंता का विषय है. यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि देश की वर्दी पर हमला है.











QuickLY