श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में 24 अगस्त को होने वाली वायुसेना सम्मिलित प्रवेश परीक्षा-एएफसीएटी (Air Force Common Admission Test) स्थगित कर दी गई है. भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बताया कि कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हॉल टिकट डाउनलोड करने में आ रही दिक्कतों के कारण इसे स्थगित किया गया है.
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि लेह और जम्मू के परीक्षा केंद्रों पर नियत कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पांच अगस्त से कश्मीर घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं स्थगित हैं.
बयान में कहा गया है ‘‘वायुसेना ने 24 अगस्त को श्रीनगर केंद्र पर होने वाली एएफसीएटी परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा की नयी तिथि जल्द जारी की जाएगी.’’