Hyderabad: AIMIM के चीफ असदुद्दीन औवेसी कर रहें डोर -टू डोर प्रचार -Video
Credit- ( PTI )Twitter X

लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर -शोर से चल  रहा है. हैदराबाद में AIMIM के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने हाथ में माइक लेकर नागरिकों से बात की और डोर -टू डोर प्रचार किया. इस दौरान वे बहादुरपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमाठीपुरा, उस्मानबाग और बंडलगुडा में घुमे, जहां उनका नागरिकों ने सत्कार किया. यह भी पढ़े :Uttar Pradesh: इस बार नौजवानों ने मन बनाया है, बीजेपी को राज्य में 80 सीटें हराएंगे- अखिलेश यादव -Video

देखें वीडियो :