Ahmedabad Shocker: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने लीक कर दी प्राइवेट PHOTO और VIDEO; पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
Representative Image Created Using AI

Ahmedabad Shocker: अहमदाबाद के मेमनगर में 21 वर्षीय एक महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेल और ऑनलाइन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिए. इस घटना से परेशान होकर उसने शुक्रवार को घाटलोदिया पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज किया.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद वह वडोदरा के एक गांव में अपने पति के संयुक्त परिवार के साथ रहने लगी, जहां उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.

ये भी पढें: Coldplay Ahmedabad Concert: अहमदाबाद में कोल्डप्ले का ऐतिहासिक कॉन्सर्ट, बैंड ने कहा- ‘हमारा अब तक का सबसे बड़ा शो’

बीमारी बनी दूरियों की वजह

महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसकी पीठ और छाती पर गंभीर एलर्जी हो गई, जिससे उसके शरीर पर फफोले पड़ गए. इस वजह से उसे ससुराल छोड़ना पड़ा. हालांकि, पति से उसका वीडियो कॉल पर संपर्क बना रहा. एक बार जब पति ने उसकी सेहत को लेकर चिंता जताई, तो उसने वीडियो कॉल पर उसे अपना शरीर दिखाकर बताया कि एलर्जी ठीक हो रही है. अब उसे शक है कि उसके पति ने उस वीडियो कॉल को बिना उसकी अनुमति के रिकॉर्ड कर लिया था.

बदनाम करने की कोशिश

महिला के मुताबिक, जब उसने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया और तलाक की मांग की, तो उसके पति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कथित रूप से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे उसकी बदनामी हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया पर अपनी छवि खराब होते देख और पति की धमकियों से परेशान होकर महिला ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया. घाटलोदिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत पति के खिलाफ मानहानि और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढें: Ahmedabad HMPV Case: अहमदाबाद में एचएमपीवी के मामले बढ़े, 10 दिनों में 5वां केस, 4 साल का बच्चा संक्रमित

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन सुरक्षा और महिलाओं की निजता से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करता है. साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि निजी तस्वीरें और वीडियो किसी के भी साथ साझा करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. इसके साथ ही किसी भी तरह की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए.

महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर

चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291