अहमदाबाद के युवक ने खोजी मकड़ी की नई प्रजाति, करगिल के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर किया नामकरण

कैप्‍टन बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया था

ध्रुव प्रजापति और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Photo Credit: Facebook)

अहमदाबाद के ध्रुव प्रजापति (Dhruv Prajapati) ने मकड़ी (Spider) की नई प्रजाति की खोज की है. ध्रुव अभी केरल के सेक्रेड हार्ट कॉलेज से पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने केरल (Kerala) में मकड़ी की एक नई प्रजाति की खोज की है. उनकी इस खोज को साइंस जर्नल 'आर्थोपोडा सेलेक्‍टा' (Arthropoda Selecta) के ताजा अंक में प्रकाशित भी किया गया है.  मकड़ी की इस नई प्रजाति को इसकी अलग आंखों, इसके सिर पर पैटर्न और इसके शरीर और पैरों के आकार से पहचाना जा सकता है. ध्रुव ने मकड़ी की इस नई प्रजाति का नाम 'Icius Vikrambatrai' रखने का प्रस्‍ताव रखा है.

ध्रुव इस नाम के जरिए 1999 के करगिल युद्ध के नायक कैप्‍टन विक्रम बत्रा को सम्‍मान देना चाहते हैं. कैप्‍टन बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया था. ध्रुव दक्षिण गुजरात समेत भारत के विभिन्न हिस्सों से मकड़ियों की 9 नई प्रजातियां खोज चुके हैं. यह भी पढे़ं- छेड़खानी से परेशान महिला ने काटा युवक का लिंग, फिर अस्पताल में कराया भर्ती

ध्रुव ने बताया कि दुनियाभर में मकड़ियों की Icius जाति की कुल 35 प्रजातियां हैं. इनमें से दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में सात प्रजातियां रिकॉर्ड की जा चुकी हैं- एक अफगानिस्‍तान से, तीन चीन से, एक इंडोनेशिया से और दो भारत से. ध्रुव ने कहा कि नई प्रजाति की खोज दक्षिण भारत में इस प्रजाति की उपस्थिति के बारे में नया अध्‍याय जोड़ेगी.

Share Now

\