गुजरात के अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अहमदाबाद में गिरी तीन मंजिला इमारत (Photo Credits: ANI)

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक बड़ा हादसा हुआ है. अहमदाबाद के अमराईवाड़ी (Amraiwadi) इलाके में गुरुवार को तीन मंजिला एक इमारत (Three-storey Building) ढह गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.  रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, इमारत के अचानक ढहने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के साथ घटनास्थल पर से मलबे को हटाने का काम चल रहा है.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर रात जब यह हादसा हुआ उस दौरान इमारत में लोग सो रहे थे. यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 2 लोगों की मौत, 26 घायल.

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (पूर्वात्तर) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया था, ‘बचाव अभियान के दौरान पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डाक्टरों ने वहां मोनी (21) और मोहम्मद यासीन (65) को मृत घोषित कर दिया.’