Akola Farmers: कृषि अधिकारी और बीमा कर्मचारियों को ऑफिस में किया बंद, बीमा के पैसे न मिलने से नाराज थे किसान, अकोला के अकोट की घटना
Credit -ANI

Akola Farmers : सरकार ने फसलों के लिए बीमा योजना शुरू की है. लेकिन नुकसान होने के बाद भी किसानों को रकम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कृषि अधिकारी और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को कृषि कार्योलय में ही बंद कर दिया. इसको लेकर किसान लगातार कृषि ऑफिस का फॉलो-अप भी ले रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी कृषि विभाग की ओर से और बीमा कंपनी की ओर से किसानों को रकम देने में देरी की जा रही है. जिसको लेकर नाराज किसानों ने आज कृषि कार्योलय में पहुंचकर अपना रोष प्रकट किया.

इस दौरान कृषि अधिकारी और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को नाराज किसानों ने कार्योलय में बंद कर दिया. किसानों के साथ शरद जोशी किसान संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बहाळे भी शामिल है. ठोस निर्णय लिए बिना कृषि अधिकारी और बीमा प्रतिनिधियों को कार्योलय में ही बंद करने का आव्हान किसानों ने किया था. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन बावजूद इसके आंदोलक किसानों ने और किसान संघटना ने इनकार कर दिया. ये भी पढ़े :DCM Devendra Fadnavis: किसानों को कर्ज देने के लिए सिबिल की मांग करनेवाले बैंकों पर होगी एफआईआर दर्ज, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी-Video

बता दें की राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ही बैंकों को किसानों को कर्ज देने के लिए कहा है और बैंकों को ये भी चेतावनी दी है की ,' अगर किसी भी बैंक ने किसान को कर्ज देने के दौरान सिबिल की शर्त रखी तो उसपर एफआईआर दर्ज की जाएगी.