Agra: सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 5 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आगरा, 17 मार्च : आगरा (Agra) में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं. घटना आगरा के प्रतापपुरा गांव (Pratappura Village) की है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कहा, "पांचों एक सेप्टिक टैंक की खुदाई में शामिल थे जब मिट्टी खोदे गए तो यह धंस गई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) ले जाया गया जहां. जहां उन्हें पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया."

यह घटना मंगलवार शाम को हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मृतकों की पहचान हरि मोहन (17) अनुराग (14) और अविनाश (16) के रूप में की गई है. तीनों भाई सुरेंद्र शर्मा के बेटे थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नोएडा में एक अर्ध निर्मित मकान में मानव कंकाल निकलने से सनसनी

32 साल के उनके चाचा सोनू शर्मा लड़कों को बचाने के लिए गड्ढे में चले गए लेकिन इस प्रक्रिया में उनकी मौत हो गई. हादसे में पड़ोस में रहने वाले 20 साल के योगेश बघेल की भी मौत हो गई. जिलाधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश पर, पांचों मृतकों में से प्रत्येक के परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. सोनू शर्मा के परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये मिलेंगे, क्योंकि उनके नाम पर जमीन है." सुरेंद्र शर्मा के घर में गड्ढा खोदा जा रहा था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.