Agnipath protests: आगजनी-तोड़फोड़ के बाद 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, 35 ट्रेनें रद्द, 13 शॉर्ट टर्मिनेट

रेलवे का कहना है कि अब तक 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है. वहीं 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 13 ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

हिंसक विरोध (Photo Credits: Twitter)

Agnipath protests: सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर यूपी से लेकर बिहार तक बवाल जारी है. बीते दिन भारी विरोध प्रदर्शन के बाद आज सुबह भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को निशाने पर लिया. रेलवे का कहना है कि अब तक 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है. वहीं 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  साथ ही 13 ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन रनिंग ट्रेनों कोच को नुकसान पहुंचा गया है. बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी. कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया गया.

 

Share Now

\