नई दिल्ली, 16 जुलाई : दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक गोदान की दीवार गिरने मामले में नगर निगम ने संज्ञान लिया है. निगमायुक्त ने हादसे के बाद आदेश जारी कर संबंधित कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को जांच चलने तक निलंबित कर दिया है.
इससे पहले दिल्ली नगर निगम हादसे के बाद बयान जारी कर कहा था कि, 22 अप्रैल को तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी और संबंधित थाने को वहां निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए लिखा था. वहीं 13 जुलाई को, एक जूनियर इंजीनियर ने क्षेत्र के दौरे के दौरान मौके पर निर्माण गतिविधियों को देखा, जिसके बाद संबंधित संपत्ति के मालिक को नोटिस जारी किया गया था. यह भी पढ़ें : कोविड-19 रोधी टीके की ‘बूस्टर’ खुराक महामारी से निपटने के लिए जरूरी: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई और कई अन्य लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया था.