Agra: महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आगरा शहर के 50 Gym किए गए बंद, 200 को भेजा गया नोटिस, एक्शन में पुलिस
उत्तरप्रदेश के आगरा में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आगरा पुलिस एक्शन में आ गई है और सभी अवैध जिम पर कार्रवाई की जा रही है.
Agra: उत्तरप्रदेश के आगरा में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद आगरा पुलिस एक्शन में आ गई है और सभी अवैध जिम पर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने अब तक 50 जिम बंद करवा दिए है तो वही 200 जिम को नोटिस भेजे गए है. सभी जिम की जांच भी की जा रही है और देखा जा रहा है की नियमों का पालन हो रहा है की नहीं.
इस दौरान ये देखने में आया की जिम संचालकों की ओर से नियमों की अनदेखी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक़ जिम में महिला और पुरुष दोनों आते है, लेकिन महिलाओं के लिए महिला इंस्ट्रक्टर एक या दो ही है. इसके साथ ही फायर एनओसी भी जिम संचालकों की ओर से नहीं ली गई, इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाएं गए है. ये भी पढ़े:Video: जीआरपी पुलिस स्टेशन में आया बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक, हेड कांस्टेबल ने CPR देकर बचाई जान, आगरा की घटना का वीडियो वायरल
पुलिस ने ये भी पाया है की जिम में एक्सपर्ट डायटीशियन भी नहीं है. जिन जिम में ये सुविधाएं नहीं है, ऐसे 50 जिम को बंद करवाया गया है. इसके साथ ही बाकी के 200 जिम को सभी स्टैण्डर्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए गए है. शहर के डीसीपी सूरज राय ने इसको लेकर जानकारी दी.
बता दें की आगरा के हरी पर्वत के खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में एक युवती को डाइट प्लान बनाने के बहाने जिम ट्रेनर उसे केबिन में ले गया था और उसने युवती से बदसलूकी की थी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जिम ट्रेनर पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज करवाया था.