Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टैंकर और बस का हुआ एक्सीडेंट, टैंकर से तेल लुटने की मची होड़, घरों से बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. लखनऊ से आगरा की ओर जा रही सवारियों से भरी बस एक वेजिटेबल ऑइल से भरें टैंकर से टकरा गई. इस दौरान आसपास रहनेवाले लोगों ने जमकर लुट मचाई. एक्सीडेंट के बाद बस में बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई. लेकिन लोगों ने उन्हें बचाना छोड़कर तेल लुट लिया.

लोग घरों से बाल्टियां और ड्रम लेकर पहुंचे और तेल भरकर ले जाने लगे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ा, लेकिन तब तक लोग तेल लुट चुके थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें देख सकते है की लोगों ने किस तरह से इंसानियत को शर्मसार किया.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में एक्सीडेंट के बाद पलटी हुआ ट्रक, गाड़ी में रखी टाइल्स को लुटने के लिए मची होड़, लोगों ने जमकर की लूटपाट, वीडियो आया सामने

हादसे के बाद टैंकर से लुटा तेल

आगरा के फतेहाबाद के पास हुआ हादसा

ये हादसा आगरा के फतेहाबाद के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक़ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर हुई. इस टैंकर में राइस ब्रान ऑइल भरा हुआ था. इस हादसे के बाद लोग जमा हो गए और जैसे ही उन्होंने देखा कि ये खाने का तेल है तो वे इसपर टूट पड़े और घरों से बाल्टियां और ड्रम लेकर मौके पर पहुंचे और तेल लुट लिया.

पहले भी हो चुकी है हादसे के बाद लुट

पुलिस ने घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया. बताया जा रहा है की जब पुलिस मौके पर पहुंची तब भी लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने इन्हें लाठीचार्ज करके तेल की लुट बंद की. बता दें की इससे पहले भी एक्सीडेंट के बाद लोगों ने ट्रक पिकअप वाहन में रखा सामान लुटा था. जिसके कई वीडियो भी सामने आएं थे.