Vishaka Guidelines In Maharashtra School: ऑफिस के बाद अब स्कूलों में भी छात्राओं की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी 'विशाखा समिति', शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने दी जानकारी (Watch Video)
सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइन्स शुरू की गई थी. इसमें किसी भी महिला के साथ अगर यौन हिंसा होती है, तो इसकी शिकायत तुरंत कमेटी से कर सकती है. अब ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूलों में भी ' विशाखा समिति' बनाने का फैसला किया है.
Vishaka Guidelines In Maharashtra School: सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइन्स शुरू की गई थी. इसमें किसी भी महिला के साथ अगर यौन हिंसा होती है, तो इसकी शिकायत तुरंत कमेटी से कर सकती है. अब ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूलों में भी ' विशाखा समिति ' बनाने का फैसला किया है.
जिस ऑफिस में या कंपनी में 10 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. ऐसी जगहों पर एक शिकायत कमेटी की स्थापना करना अनिवार्य है. कुछ दिन पहले बदलापुर की एक स्कुल में दो मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण की शर्मनाक घटना हुई थी. जिसके विरोध में आज बदलापुर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन रोककर इस घटना का विरोध दर्शाया. जिसके कारण अब स्कूलों भी विशाखा समिति शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी राज्य के शालेय शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने दी है. ये भी पढ़े :Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के बदलापुर में प्रदर्शनकारियों ने रोकी लोकल ट्रेन, स्कूल में बच्ची से रेप का जताया विरोध; VIDEO
देखें वीडियो :
बदलापुर की घटना के बाद केसरकर ने जानकारी दी की इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक जैसे हैंडल किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की ,' जिस तरह से विशाखा कमेटी कॉर्पोरेट ऑफिस में रहती है, वैसे ही अब स्कुलो में भी बनाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया की स्कूल के 9वी, 10वीं और जूनियर कॉलेज की छात्राएं इस 'विशाखा समिति ' में रहेगी.