Maharashtra News: राजस्थान की अंजू के बाद अब मुंबई की नगमा नूर पाकिस्तान जाना चाहती है, लेकिन बॉर्डर पार करने से पहले पुलिस ने उसे रोक लिया है. दरअसल, महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने एक 23 वर्षीय महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि महिला ने कथित तौर पर पाकिस्तान जाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. जोन 5 के डिप्टी कमिश्नर अमर सिंह जाधव ने बताया कि इस मामले में वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर जांच चल रही है.
वहीं, आरोपी महिला सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि 2021 में कोविड के समय वह सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी युवक बशीर अहमद के संपर्क में आई थी, जिसे वह अब अपना पति मान चुकी है. यही वजह थी कि उसने 2015 में अपना नाम बदल लिया था.
मुंबई की 'नगमा' जाना चाहती है पाकिस्तान
#WATCH | Maharashtra: Thane Police filed a case against a 23-year-old woman, who allegedly used fake documents to obtain a passport to travel to Pakistan.
Sanam Khan alias Nagma Noor Maqsood says, "...I got my name changed in 2015...During the Covid time, in 2021 I got in… pic.twitter.com/jeyNQ3QRxY
— ANI (@ANI) July 24, 2024
बॉर्डर पार करने से पहले पुलिस ने रोका
#WATCH | Maharashtra: Deputy Commissioner Zone 05, Amar Singh Jadhav says, "A case has been registered at Vartak Nagar Police Station. Investigation is underway on all the important aspects..." https://t.co/W4Zqrom4fP pic.twitter.com/eQfXUK8P0w
— ANI (@ANI) July 24, 2024
महिला का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर दोस्त बने पाकिस्तान केम युवक से शादी करने का फैसला किया है. वह और उसका परिवार सालों से वीडियो और वॉयस कॉल के जरिए पाकिस्तानी युवक और उसके फैमिली वालों के संपर्क में हैं. उसने 2023 में अपना पासपोर्ट बनवाया. इसके बाद वीजा के लिए आवेदन किया, फिर सभी कानूनी दस्तावेजों की मंजूरी के बाद उसे वीजा मिल गया. लेकिन, अब पुलिस उसे पाकिस्तान नहीं जाने दे रही है. महिला का दावा है कि उसने सभी नियमों का पालन किया है. इसलिए वह पाकिस्तान से भारत आने पर हर बार पुलिस स्टेशन नहीं जाएगी.