Anju Returned To India From Pakistan: पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू उर्फ फातिमा, पड़ोसी मुल्क के नसरुल्लाह से की है शादी
(Photo : X)

Anju Returned To India From Pakistan: भारत की अंजू बीते दिनों काफी चर्चा में थी. अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी की है. अब वह पाकिस्तान से भारत लौट आई हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर से अंजू उर्फ फातिमा भारत आई.

दरअसल राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने फेसबुक बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. इससे पहले अंजू ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था. 34 वर्षीय अंजू उर्फ फातिमा, जुलाई से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही थी. वहां से नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ उसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

अंजू के दो बच्चे हैं. एक 15 साल की बेटी और एक छह साल का बेटा है. अंजू के पति और बच्चों ने भी उसे काफी मना किया था कि वह पाकिस्तान न जाए. लेकिन आशिक नसरुल्लाह के इश्क में उसने किसी की एक न सुनी. यहां तक की उसने अपने पति को जमकर खरीखोटी सुनाई थी. बताया जाता है कि इसके बाद उसके घर वालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया था.