VIDEO: हरदोई में एक्सीडेंट के बाद सड़क पर गिरे अंडे के ट्रे, लोगों में मची लूटने की होड़, घटना का वीडियो आया सामने
हरदोई में एक एक्सीडेंट के बाद लोगों ने वाहन चालकों की मदद करने की बजाएं ट्रक से गिरे अंडे लुट लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरदोई, उत्तर प्रदेश: हरदोई में एक एक्सीडेंट के बाद लोगों ने वाहन चालकों की मदद करने की बजाएं ट्रक से गिरे अंडे लुट लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई के हाईवे का है. यहां पर एक ट्रक और डीसीएम वाहन के बीच टक्कर हो गई और उस वाहन से नीचे सड़क पर अंडे के ट्रे गिर गए.
जैसे ही आसपास खड़े मौजूद लोगों ने देखा, उन्होंने अंडे उठाना शुरू कर दिया.कई देर तक अंडे उठाने के लिए लोगों में होड़ मची रही. इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डीसीएम के चालक और क्लीनर को हॉस्पिटल भिजवाया.इस घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा. ये भी पढ़े:VIDEO: शर्मनाक! सिद्धार्थनगर में मछलियों से भरा पिकअप दीवार से टकराया, आसपास खड़े लोगों में मछलियां लुटने की मची होड़, वीडियो वायरल
हरदोई में एक्सीडेंट के बाद लोगों ने गाड़ी से लुटे अंडे
जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की सुबह पिलानी कोतवाली की जहानी खेड़ा चौकी के पास पसगवां पुल के पास ट्रक और डीसीएम वाहन में टक्कर हुई. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था की डीसीएम वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.
वाहन से अंडे के ट्रे गिरने के बाद लोगों ने घायलों की किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की और अंडे हाथों में और ट्रे उठाकर चलते बने. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @HindiKhabar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.