कोच्चि: न्यूड तस्वीरें वायरल होने के करीब 3 साल बाद निर्दोष साबित हुई महिला, पीड़िता का हुआ था सामाजिक बहिष्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोच्चि: कोच्चि (Kocchi) की रहने वाली एक महिला की करीब तीन साल पहले न्यूड तस्वीरें (Nude Images) वायरल (Viral) हो गई थीं, जिसके बाद पीड़ित महिला का समाज से बहिष्कार कर दिया गया था,  लेकिन उस महिला ने हार नहीं मानी और इन तस्वीरों की सच्चाई को बाहर लाने के साथ-साथ उसने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार करीब तीन साल बाद महिला निर्दोष साबित हुई. बताया जा रहा है कि पीड़िता तीन बच्चों की मां है और उसका नाम शोभा साजू (Sobha Sajju) है.

बताया जा रहा है कि तीन साल पहले इस महिला की कुछ न्यूड तस्वीरें वायरल हो गई थी. ये तस्वीरें उसके पति के दफ्तर में काम करने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए फारवर्ड की गईं. महिला की मानें तो उसने इन तस्वीरों को लेकर अपने पति के सामने बहुत सफाई पेश की और खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश की, लेकिन उसके पति ने उस पर विश्वास नहीं किया.

पीड़िता की मानें तो इन तस्वीरों के कारण उसके पति ने भी उसके ऊपर शक किया और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. समाज से पीड़िता का बहिष्कार कर दिया गया, जिसके बाद उसने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ना शुरु किया. बदनामी और इन तस्वीरों के वायरल होने की वजह से पीड़िता का जीना दुश्वार हो गया था. उसने यहां तक सोच लिया कि शायद वो अब जी नहीं पाएगी, लेकिन फिर उसने अपने परिवार, दोस्तों, पति और बच्चों के सामने खुद को बेकसुर साबित करने की ठान ली. यह भी पढ़ें: मुंबई: सीएम चषक कार्यक्रम के दौरान डांस कर रही 13 साल की लड़की की हुई मौत

पीड़ित का कहना है कि उसने इस बाबत सबसे पहले साइबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत की, जहां उसकी शिकायत पर जांच शुरू हुई. उन तस्वीरों को फॉरेंसिक जांच के लिए सेंट्रल डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग में भेजा गया. तीन साल में जांच की रिपोर्ट आई, जिसके बाद महिला को निर्दोष साबित किया गया.